19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये गैंग ने बढ़ायी मुश्किलें

भागलपुर: शहर में पनपे नये आपराधिक गिरोहों ने पुलिस की परेशान बढ़ा दी है. लूट, छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है. तातारपुर पुलिस ने एक गिरोह का उद्भेदन किया तो सारे नये अपराधी निकले. एक औरंगजेब को छोड़ बाकी दो आरोपियों का चेहरा बिल्कुल नया था. नये अपराधियों का थाने में कोई रिकार्ड नहीं रहता. […]

भागलपुर: शहर में पनपे नये आपराधिक गिरोहों ने पुलिस की परेशान बढ़ा दी है. लूट, छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है. तातारपुर पुलिस ने एक गिरोह का उद्भेदन किया तो सारे नये अपराधी निकले. एक औरंगजेब को छोड़ बाकी दो आरोपियों का चेहरा बिल्कुल नया था. नये अपराधियों का थाने में कोई रिकार्ड नहीं रहता.

इस कारण पुलिस को गैंग के उद्भेदन में परेशानी होती है. ऐसे नये गिरोहों का पुलिस का पास कोई लेखा-जोखा भी नहीं है. वहीं थानों में पदस्थापित अफसर भी नये हैं. इस कारण नये-नये गिरोहों के बारे में उन्हें कुछ विशेष जानकारी नहीं है.

मुखबिरों पर निर्भर पुलिस

नये गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को मुखबिरों पर ही आश्रित रहना पड़ता है. अगर मुखबिर सूचना देना बंद कर दे तो पुलिस को सफलता भी नहीं मिले. नये गिरोहों के बारे में हर छोटी-बड़ी सूचना के लिए पुलिस को अपने मुखबिरों पर निर्भर रहना पड़ता है.

वारदात गिरफ्तारी

आदमपुर के खरमनचक में फायरिंग कर व्यवसायी से लूटपाट शून्य

इशाकचक में तीन वाहनों को बदमाशों ने फूंका डाला शून्य

तिलकामांझी के मुंदीचक में यात्री से लूटपाट शून्य

तिलकामांझी में टीएनबी के प्रोफेसर के घर सवा छह लाख की चोरी शून्य

मनाली चौक पर रेलवे के कमर्शियल कर्मी से लूट का प्रयास शून्य

लोदीपुर के सुरा बांध तालाब के पास युवक की हत्या शून्य

आदमपुर स्थित ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूतियों की चोरी शून्य

आदमपुर में एक घंटे में पांच बाइक की चोरी शून्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें