9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे के बीच खाद वितरित

वितरण केंद्र व अधिकृत दुकानों में सुबह से शाम तक लगी रही भीड़ खाद के लिए दिन भर होती रही धक्का-मुक्कीपुलिस, विभागीय पदाधिकारी व किसान सलाहकार थे मौजूदघंटों लाइन में धक्का खाने के बाद भी दर्जनों किसानों को नहीं मिल पायी खादसन्हौला. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कृषि केंद्रों पर शुक्रवार को हंगामे के बीच […]

वितरण केंद्र व अधिकृत दुकानों में सुबह से शाम तक लगी रही भीड़ खाद के लिए दिन भर होती रही धक्का-मुक्कीपुलिस, विभागीय पदाधिकारी व किसान सलाहकार थे मौजूदघंटों लाइन में धक्का खाने के बाद भी दर्जनों किसानों को नहीं मिल पायी खादसन्हौला. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कृषि केंद्रों पर शुक्रवार को हंगामे के बीच यूरिया खाद का वितरण हुआ. सुबह से शाम तक किसानों की लंबी कतार लगी रही. खाद के लिए धक्का-मुक्की भी होती रही. हालांकि सभी कृषि केंद्रों पर कृषि विभाग के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. इसलिए खाद का वितरण हो पाया. जानकारी के अनुसार सन्हौला बाजार स्थित नूतन ट्रेडर्स में वितरण के दूसरे दिन सुबह से शाम तक खाद बिक्री का कार्य चला. किसानों की लंबी कतार लगी रही. खाद खत्म हो जाने के कारण घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी दर्जनों किसानों को खाद नहीं मिली. इससे उनमें काफी निराशा थी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि प्रखंड के छह कृषि केंद्रों पर 1262 बोरा खाद वितरित हुई. 330 रुपए प्रति बोरा की दर से खाद दी गयी. नूतन ट्रेडर्स में 662 बोरा खाद वितरित हुई. यहां पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी मंजूर आलम, किसान कोऑर्डिनेटर शंकर कुमार तिवारी, किसान सलाहकार सूरज साह व दिलीप कुमार मौजूद थे. तरुण कृषि केंद्र जयखूंट में 100 बोरा, रोहित कृषि केंद्र महदेवापुर में 100 बोरा, कृषि केंद्र अमडंडा में 150 बोरा, चौरसिया कृषि केंद्र पाठकडीह में 150 बोरा खाद का वितरण हुआ. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों को खाद नहीं मिल पायी है, उन्हें भी उपलब्ध करायी जायेगी. शनिवार को खाद आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें