रोटरी विक्रमशिला पिंक के शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान
रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से पटल बाबू रोड स्थित निजी संस्थान में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया.
रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से पटल बाबू रोड स्थित निजी संस्थान में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान स्वा बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की भी जांच की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने किया. अतिथियों का स्वागत चंदना चौधरी ने किया. पूर्व अध्यक्ष सह जोनल चेयरमैन अंजना प्रकाश के ज्येष्ठ पुत्र क्षितिज प्रकाश उर्फ सोनू की स्मृति में यह आयोजन हुआ. अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सोनू को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी व रक्षित प्रकाश ने रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की. मृदुला घोष, देवजानी सरकार, तबस्सुम परवेज, कुमार शुभम, ईशा, निशांत राज, सौरभ कुमार, अनुराधा शर्मा, विशाल कुमार, अक्षित प्रकाश, आकाश भारद्वाज, प्रतीक प्रकाश, नीरज कुमार, आदित्य राज, नीतीश कुमार, अमन कुमार, गौतम साह, श्रवण कुमार, अनुराधा शर्मा, नरोत्तम शर्मा ने रक्तदान किया. इस मौके पर डॉ बिहारी लाल, बीजोय आनंद, अंजना प्रकाश, बबीता साह, मनीषा केसन, कमला साहू, देवयानी सरकार, मृदुला घोष, सुधा पांडे, रेणु सिंह, रीना कुमारी, रेखा डिडवानिया, स्वीटी गुप्ता आदि उपस्थित थे. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शुक्रवार को लाजपत पार्क समीप स्थित एक निजी अस्पताल में प्रोजेक्ट पॉजीटिव हेल्थ के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें ब्लड शुगर, बीपी, बीएमटी, वजन व लंबाई की नि:शुल्क जांच की गयी. कोषाध्यक्ष डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि पीपीएच प्रोजेक्ट के तहत समय-समय पर कार्यक्रम होगा. इस दौरान मरीजों को जरूरी परामर्श भी दिया गया. शिविर में डॉ अंजना प्रकाश, रामकृष्ण झा, नंदकिशोर सिंह आदि ने अपनी सेवा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है