जिला कृषि पदाधिकारी ने की खाद वितरण की समीक्षा

शाहकुंड. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बीइओ सोहन प्रसाद सिंह के साथ खाद की उपलब्धता व वितरण की समीक्षा की. श्री सिंह ने उचित दर पर खाद का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी हुई, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बीइओ को कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

शाहकुंड. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बीइओ सोहन प्रसाद सिंह के साथ खाद की उपलब्धता व वितरण की समीक्षा की. श्री सिंह ने उचित दर पर खाद का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी हुई, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बीइओ को कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की मौजूदगी में खाद का वितरण कराने का निर्देश दिया. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि शाहकुंड के पांच विक्रेताओं को खाद दिया गया है. अभी यूरिया खाद की कमी नहीं है. किसानों ने खाद की कीमत 350 से 370 रुपये लेने की शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से की. खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित माणिकपुर गांव से भाजपा के प्रखंड सदस्यता प्रभारी संदीप परिहार के नेतृत्व में स्टॉल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. प्रभारी के सहयोग से मोबाइल कॉल के जरिये पांच सौ लोगों ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. वहीं भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष ललन झा के नेतृत्व में किरणपुर चौक पर स्टॉल के अध्यक्ष से दो सौ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. मौके पर विशाल संगम, पीयूष कुमार, चंद्रभूषण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.सहायक गोदाम प्रबंधक ने किया पदभार ग्रहणशाहकुंड. शाहकुंड के सहायक गोदाम प्रबंधक के पद पर अशोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि यंत्र से खाद्यान्न उपलब्ध कराना और बैकलॉग को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर का खाद्यान्न डीलरों को दिया जा रहा है. जिला से आदेश मिलते ही डोर-टू-डोर योजना शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version