बिजली शाह के मजार पर उर्स पाक का आयोजन

फोटो : वरीय संवाददाता भागलपुरस्टेशन चौक के समीप हजरत बिजली शाह रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स पाक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. धूमधाम से हुए इस आयोजन में सुबह से ही अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही, जो देर रात जारी रही. शाम को मजारशरीफ पर चादरपोशी हुई और फातेहा पढ़ा गया. नौ बजे रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

फोटो : वरीय संवाददाता भागलपुरस्टेशन चौक के समीप हजरत बिजली शाह रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स पाक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. धूमधाम से हुए इस आयोजन में सुबह से ही अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही, जो देर रात जारी रही. शाम को मजारशरीफ पर चादरपोशी हुई और फातेहा पढ़ा गया. नौ बजे रात को मिलादुन्नवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारुक आलम अशरफी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के बड़े बड़े उलेमाएकराम और शायरों ने भाग लिया. इलाहाबाद के मौलाना मुजाहिद हुसैन हबीबी, लखनऊ के नासिर सुबहानी, फैजाबाद के चंदन सान्याल, लखनपुर के अली हैदर, हैदराबाद के मो असद खान ने शिरकत की. कोलकाता के आरिफ सिद्दीकी ने मंच संचालन किया.

Next Article

Exit mobile version