एसएमएस से नहीं लगा नंबर इसलिए गया था एजेंसी

संवाददाता, भागलपुर मारपीट में जख्मी एसकेपी के छात्र वीरू कुमार ने बताया कि इन दिनों एसएमएस के जरिये गैस का नंबर नहीं लग रहा है. इस कारण समय पर गैस नहीं मिल पा रहा है. काफी प्रयास के बाद भी जब एसएमएस सिस्टम काम नहीं किया तो वह खुद इस बारे में पता करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

संवाददाता, भागलपुर मारपीट में जख्मी एसकेपी के छात्र वीरू कुमार ने बताया कि इन दिनों एसएमएस के जरिये गैस का नंबर नहीं लग रहा है. इस कारण समय पर गैस नहीं मिल पा रहा है. काफी प्रयास के बाद भी जब एसएमएस सिस्टम काम नहीं किया तो वह खुद इस बारे में पता करने के लिए एजेंसी पहुंच गया. एजेंसी के ऑफिस में वह कतार में लगा गया. जैसे ही उसने अपना गैस बुक काउंटर पर देकर एसएमएस सिस्टम के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, वैसी ही एजेंसी के कर्मी मुन्ना ने उसका हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ऑफिस में कई उपभोक्ता के सामने ही वीरू को बेरहमी से पीटा गया, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. घटना के बाद वीरू ने मामले की जानकारी अपने पिता सह संत माइकल स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह को दी. वीरू ने बताया कि उसके साथ मारपीट के बाद वहां मौजूद उपभोक्ता उग्र हो गये और उन्होंने ही एजेंसी के ऑफिस में तोड़-फोड़ की. वह भला अकेले तोड़-फोड़ क्यों करेगा. उसे दाहिने हाथ में चोट लगी है. इस कारण वह लिख भी नहीं पाता है, जबकि उसकी परीक्षा होनेवाली भी है. वीरू के पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी में अक्सर उपभोक्ताओं के साथ मारपीट की जाती है. दो-तीन दिन पूर्व भी एजेंसी में उपभोक्ताओं से मारपीट की गयी है.

Next Article

Exit mobile version