एसएफसी गोदाम में छापेमारी
बनमनखी (पूर्णिया). बीडीओ सह एमओ पुरण साह व कार्यपालक दण्डाधिकारी अनिल कुमार साह ने शुक्रवार को संयुक्त रूप एसएफसी गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान गोदाम में काफी खाद्यान्न बिखरे पड़े थे और पंजी भी व्यवस्थित ढंग से नहीं पायी गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि पंजी का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया गया […]
बनमनखी (पूर्णिया). बीडीओ सह एमओ पुरण साह व कार्यपालक दण्डाधिकारी अनिल कुमार साह ने शुक्रवार को संयुक्त रूप एसएफसी गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान गोदाम में काफी खाद्यान्न बिखरे पड़े थे और पंजी भी व्यवस्थित ढंग से नहीं पायी गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि पंजी का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया गया था. उन्होंने बताया गोदाम में रखे खाद्यान्न के बोरों की गिनती नहीं हो पायी है, जिससे खाद्यान्न की उपलब्ध मात्रा का पता नहीं चल पाया है. मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी दे दी गयी है. उक्त छापामारी जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी.