profilePicture

रामपुर हाइस्कूल में तोड़फोड़ की एडीएसओ ने की जांच

कहलगांव. रामसुंदर हाई स्कूल रामपुर में गुरुवार को छात्रों द्वारा की गयी तोड़फोड़ व आगजनी के मामले की शुक्रवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम प्रकाश चौधरी ने जांच की. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाये गये विभिन्न आरोपों की जांच की गयी. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ फिर से लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:03 PM

कहलगांव. रामसुंदर हाई स्कूल रामपुर में गुरुवार को छात्रों द्वारा की गयी तोड़फोड़ व आगजनी के मामले की शुक्रवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम प्रकाश चौधरी ने जांच की. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाये गये विभिन्न आरोपों की जांच की गयी. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ फिर से लिखित शिकायत की. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के शीशम का पेड़ बेच कर पैसा गबन कर लिया गया है. छात्रवृत्ति का वितरण सही ढंग से नहीं किया जाता है. छात्रों का परिभ्रमण दो बार का बांकी है. इसके लिए पैसा भी आ गया है, लेकिन परिभ्रमण नहीं कराया गया है. एडीएसओ ने जांच रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय में सौंपी. मारपीट में घायलकहलगांव. अंतीचक थानान्तर्गत दयालपुर गांव में आपसी विवाद में ठाकुर सिंह घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. अमडंडा थाना के मदारगंज की कविता देवी व कहलगांव थाना के शोभनाथपुर गांव की शीला देवी मारपीट में घायल हो गयी. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया.

Next Article

Exit mobile version