फिजियोथेरेपी जांच शिविर में मरीजों को मिला लाभ
वरीय संवाददाता भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी के सौजन्य से शुक्रवार को मोती मातृ सेवा सदन में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित किया गया. सचिव उज्जैन कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक शिविर में आये मरीजों की जांच की गयी. शिविर में डॉ चंद्रशेखर कुमार एवं डॉ […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी के सौजन्य से शुक्रवार को मोती मातृ सेवा सदन में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित किया गया. सचिव उज्जैन कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक शिविर में आये मरीजों की जांच की गयी. शिविर में डॉ चंद्रशेखर कुमार एवं डॉ कुमार रमण ने मरीजों की जांच की. इस मौके पर शरद दुग्गड़, संजय अग्रवाल, पुष्पक अग्रवाल, अजीत जैन, प्रणव संचेती, कमल चितलांगिया, अलका दुग्गड़ आदि मौजूद थे.