भाकपा(मा) की बैठक आयोजित

भागलपुर: भाकपा(मा) की बैठक भीखनपुर गुमटी नंबर-3 में की गयी. सारंधर पासवान ने कहा कि आज केंद्र सरकार जनता पर रोज नये हमले कर रही है. बदलाव के नाम पर पूंजीपतियों को लाभ पहंुचाने का प्रयास किया जा रहा है. श्रम कानून में बदलाव से आम जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:03 AM

भागलपुर: भाकपा(मा) की बैठक भीखनपुर गुमटी नंबर-3 में की गयी. सारंधर पासवान ने कहा कि आज केंद्र सरकार जनता पर रोज नये हमले कर रही है. बदलाव के नाम पर पूंजीपतियों को लाभ पहंुचाने का प्रयास किया जा रहा है. श्रम कानून में बदलाव से आम जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा. श्रीनिवास मंडल ने कहा कि 27 व 28 जनवरी को कहलगांव में दो दिवसीय जिला सम्मेलन में विजय कांत ठाकुर संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को भागलपुर लोकल कमेटी से किशनपुर में आम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरिता सिन्हा, जमील अहमद, उपेंद्र यादव, अरुण मंडल, अनिल सिंह, संजीव सिंह, नीलम देवी, विजय पंडित, विद्यानंद मंडल आदि थे. दुकानदार पिता पर मामला दर्ज करने की निंदा भागलपुर: भाकपा(माले)के जिला सचिव रिंकू ने कहा कि कोतवाली इंस्पेक्टर ने दुकानदार पिता सहित दो नाबालिग पर जो मामला दर्ज किया है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सड़क पर सब्जी बेचकर गुजर बसर करने वालों से अवैध वसूली बंद हो, इसके लिए पार्टी आंदोलन चलायेगी. 11 व 12 जनवरी को पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा भागलपुर आयेंगे. 11 जनवरी को रिसर्च हॉस्टल में विचार गोष्ठी आयोजित होगा. 12 जनवरी को नवगछिया में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के जिला स्तरीय कैडर कनवेंशन का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version