ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार तो नहीं हुई सोनी

सुरखीकल : पांच दिनों से लापता है सोनी भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल से एक किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता सोनी कुमारी उर्फ दुर्गी (13) नकुल शर्मा की पुत्री है. सोनी पांच जनवरी से लापता है. परिजनों ने अपने स्तर से सारे संभावित स्थानों पर उसकी तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:21 AM
सुरखीकल : पांच दिनों से लापता है सोनी
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल से एक किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता सोनी कुमारी उर्फ दुर्गी (13) नकुल शर्मा की पुत्री है. सोनी पांच जनवरी से लापता है.
परिजनों ने अपने स्तर से सारे संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. शनिवार को परिजन बरारी थाने में मामले की जानकारी देंगे. सोनी की मां रेखा देवी ने बताया कि पांच जनवरी को वह अचानक घर से कहीं लापता हो गयी. उसके पास मोबाइल भी है, जो स्वीच ऑफ बता रहा है. माता-पिता का कहना है कि सोनी को कोई बहला-फुसला कर ले गया है.
उसकी उम्र कच्ची है. माता-पिता को कुछ लोगों पर शक भी है. परिजनों का कहना है कि कहीं सोनी को शादी कर यूपी में तो नहीं बेच दिया गया. किसी अनहोनी से परिजन सहमे हुए हैं. सोनी पांच बहनों में सबसे छोटी है.

Next Article

Exit mobile version