खुद फंसा पथ निर्माण विभाग

भागलपुर : विक्रमशिला पहुंच पथ और वैकल्पिक बाइपास के निर्माण मामले में पथ निर्माण विभाग खुद फंस गया है. इन सड़कों के निर्माण के लिए कांट्रैक्टर को करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा चुका है, इस कारण व वर्तमान कांट्रैक्टर से ही काम लेना विभाग की मजबूरी बन गयी है. मंत्री द्वारा दिया गया डेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:27 AM
भागलपुर : विक्रमशिला पहुंच पथ और वैकल्पिक बाइपास के निर्माण मामले में पथ निर्माण विभाग खुद फंस गया है. इन सड़कों के निर्माण के लिए कांट्रैक्टर को करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा चुका है, इस कारण व वर्तमान कांट्रैक्टर से ही काम लेना विभाग की मजबूरी बन गयी है.
मंत्री द्वारा दिया गया डेट लाइन 31 दिसंबर फेल होने के बाद से पथ निर्माण विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कहने से गुरेज करते नजर आ रहे हैं. निर्धारित डेट लाइन से 10 दिन अधिक समय बीत चुका है और सड़क की स्थिति ज्यों कि त्यों हैं. विभागीय इंजीनियर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ और वैकल्पिक बाइपास निर्माण का कार्य स्थिति का जायजा लेने नहीं जा रहे हैं.
कांट्रैक्टर की जिस दिन मरजी होती है, तो उस दिन काम होता है. अन्यथा निर्माण का कार्य लगभग बंद पड़ा है. पिछले 11 माह में 10.60 किमी सड़क नहीं बन सकी है. कांट्रैक्टर को समय पर समय दिया गया है. फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा है. प्राक्कलन के मुताबिक 27 सितंबर के अंदर ही सड़क बननी चाहिए थी.

Next Article

Exit mobile version