हिंदी विभाग की अलमारी खुली, मिले 76 हजार कैश
-नरेश तिवारी ने भेजी थी चाबी, प्रोक्टर के सामने खोली गयी अलमारीवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की आठ नवंबर से बंद अलमारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के सामने खोली गयी. अलमारी में विभिन्न मदों से संबंधित 76 हजार रुपये कैश मिला. शिक्षकों ने इस बात पर सवाल खड़ा किया कि विभाग की […]
-नरेश तिवारी ने भेजी थी चाबी, प्रोक्टर के सामने खोली गयी अलमारीवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की आठ नवंबर से बंद अलमारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के सामने खोली गयी. अलमारी में विभिन्न मदों से संबंधित 76 हजार रुपये कैश मिला. शिक्षकों ने इस बात पर सवाल खड़ा किया कि विभाग की इतनी मोटी रकम बैंक में रखने के बजाय अलमारी में क्यों रखी गयी थी. किस मद की कितनी राशि है, इसकी सूची भी मिली. अलमारी खोलते समय विश्वविद्यालय प्रोक्टर डॉ राम प्रवेश सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो विद्या रानी, विभाग के शिक्षक मौजूद थे. विभागाध्यक्ष ने बताया कि शोध प्रविधि, पत्रकारिता विभाग, सेमिनार आदि मद की राशि उसमें शामिल थी. अलमारी में सारी सामग्री सुरक्षित थी. ज्ञात हो कि सात नवंबर की रात तत्कालीन हेड क्लर्क नरेश तिवारी को पुलिस के हवाले किया गया था. तिवारी पर विभाग की एक छात्रा ने दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. अलमारी की चाबी तिवारी के पास ही चले जाने के कारण अलमारी खोली नहीं गयी थी.