फार्म भरने उमड़ी छात्रों की भीड़, बुलाया पुलिस

प्रतिनिधि, सबौरसबौर कॉलेज में शनिवार को फॉर्म भरने के लिए प्रबंधन की ओर से बनाये गये काउंटर पर छात्रों की भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखते हुए प्राचार्य ने पुलिस बल को बुला कर फॉर्म भरवाया. कॉलेज में पार्ट टू और इंटर सत्र 2013-14 का फॉर्म भराया जा रहा था. शाम पांच बजे तक छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, सबौरसबौर कॉलेज में शनिवार को फॉर्म भरने के लिए प्रबंधन की ओर से बनाये गये काउंटर पर छात्रों की भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखते हुए प्राचार्य ने पुलिस बल को बुला कर फॉर्म भरवाया. कॉलेज में पार्ट टू और इंटर सत्र 2013-14 का फॉर्म भराया जा रहा था. शाम पांच बजे तक छात्रों ने शांतिपूर्वक फॉर्म भरा. बता दें गुरुवार को कॉलेज में एडमिट कार्ड वितरण करने दौरान छात्रों ने कॉलेज कर्मियों द्वारा पैसा लेने और जानबूझ कर वितरण में देरी करने पर हंगामा किया था. हालांकि इस मामले पर प्राचार्य ने कॉलेज कर्मियों का बचाव करते हुए पैसा लेने की बात से इनकार कर दिया था. प्राचार्य जनार्दन शर्मा ने बताया कि इंटर में लगभग 300 और पार्ट टू में 50 छात्रों ने फॉर्म भरा. उन्होंने बताया कि रविवार को भी फार्म भरा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version