भाषण प्रतियोगिता में फातमा प्रथम

भागलपुर. उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल में शनिवार को प्राचार्या नैयर परवीन की अध्यक्षता में गुलाम सरवर का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर तालीम से तबदीली मुमकीन विषय पर भाषण प्रतियोगिता में इकरा फातमा ने प्रथम, नाज खातून द्वितीय, नूरजहां तृतीय व सनोवर शकील ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. मौके पर एमइसी के उपाध्यक्ष अफजल अहमद, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

भागलपुर. उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल में शनिवार को प्राचार्या नैयर परवीन की अध्यक्षता में गुलाम सरवर का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर तालीम से तबदीली मुमकीन विषय पर भाषण प्रतियोगिता में इकरा फातमा ने प्रथम, नाज खातून द्वितीय, नूरजहां तृतीय व सनोवर शकील ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. मौके पर एमइसी के उपाध्यक्ष अफजल अहमद, डॉ फारूक अली, इबरार हुसैन, अली शेर खान, राज आलम, मोशाबा बेगम, मांडवी झा, सबिहा फैज, अमरीना सिराज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version