छात्रों के सर्वांगीण विकास में संस्कारों की भूमिका अहम

फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. चंपानगर के पूरनमल सावित्री देेवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी हुई. प्राचार्य अजीत कुमार व अभिभावक जितेंद्र कुमार ने दीप जला कर गोष्ठी का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार पर भी ध्यान दिया जाता है. गौरवपूर्ण गुरुकुल परंपरा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. चंपानगर के पूरनमल सावित्री देेवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी हुई. प्राचार्य अजीत कुमार व अभिभावक जितेंद्र कुमार ने दीप जला कर गोष्ठी का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार पर भी ध्यान दिया जाता है. गौरवपूर्ण गुरुकुल परंपरा के साथ ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा विद्यालय का ध्येय है. शशि भूषण मिश्र ने बच्चों को घर का ही जलपान कराने पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चे स्वस्थ रह कर पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों ने भी कई सुझाव दिये, जिसे विद्यालय प्रबंधन ने नोट किया. वाटिका प्रमुख कविता पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर आचार्य मनमोहन साह, उपेंद्र साह, शशिकांत गुप्ता, राजेश कुमार, संजीव ठाकुर, अंजु रानी, श्वेता भारती, कंचना कुमारी, ललिता झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version