11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज फिर लगेगा डीबीटीएल फार्म जमा करने का शिविर

वरीय संवाददाता, भागलपुर डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर टू एलपीजी) फॉर्म जमा करने के लिए रविवार को इंडेन कंपनी के गैस वितरकों की ओर से विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. इंडेन के एरिया मैनेजर पुष्कर आनंद ने बताया कि अब भी लगभग 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं का डीबीटीएल फार्म जमा नहीं हुआ है. उपभोक्ताओं की सुविधा […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर टू एलपीजी) फॉर्म जमा करने के लिए रविवार को इंडेन कंपनी के गैस वितरकों की ओर से विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. इंडेन के एरिया मैनेजर पुष्कर आनंद ने बताया कि अब भी लगभग 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं का डीबीटीएल फार्म जमा नहीं हुआ है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फिर से फॉर्म जमा करने का शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सभी उपभोक्ताओं को फार्म जमा करना होगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह अपना डीबीटीएल फार्म आवश्यक रूप से तय समय से पूर्व जमा करा दें. यहां लगेंगे कैंपएजेंसी का नाम कैंप का स्थान नारायणपुर इंडेन कृष्णा मंदिर नारायणपुर व दुर्गा मंदिर शाहपुर आरबीएस इंडेनदुर्गा स्थान तेतरी व नवगछिया बाजार गुलमोहर इंडेन समस्तीपुर बाजार व सजौर बाजार अनुराधा इंडेन दिलगौरी व शिवनंदनपुर शंकर गैस एजेंसी सराय रोड इकबाल मंदिर व नाथनगर काली स्थानकेसी इंडेन हुसैनपुर पाकिजा चौक (रविवार) व सोमवार को सिकंदरपुर पानी टंकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें