शिशु व सर्जरी में नर्स व परिजनों ने की सफाई

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शिशु विभाग में परिजनों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद से सफाई की. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि गंदगी रहने से शिशु में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हमने अपने यहां कार्यरत स्टाफ नर्स व परिजनों से कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शिशु विभाग में परिजनों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद से सफाई की. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि गंदगी रहने से शिशु में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हमने अपने यहां कार्यरत स्टाफ नर्स व परिजनों से कहा है कि अपने-अपने बेड की सफाई खुद से करें. वहीं नर्सों को कहा गया है कि वे जहां पर रहते हैं वहां की सफाई खुद से कर लें. जैसे हमलोग अपने घरों की सफाई खुद से करते हैं. इधर शिशु विभाग में वरीय चिकित्सकों ने किसी तरह से सरकारी स्वीपर से थोड़ी-बहुत सफाई करायी. परिजनों से भी कहा गया कि वे फिलहाल खुद से सफाई करें.

Next Article

Exit mobile version