नक्सल प्रभावित जिलों से होकर गुजरने वाले ट्रैक पर रात की चेकिंग बढ़ी

– ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की ज्वाइंट टीम का होगा एस्कॉर्ट – रात में ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक विंग ने चेकिंग बढ़ायी वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्व रेलवे की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों से होकर गुजरनेवाले ट्रैक पर रात की चेकिंग बढ़ा दी है. इस चेकिंग के तहत ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

– ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की ज्वाइंट टीम का होगा एस्कॉर्ट – रात में ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक विंग ने चेकिंग बढ़ायी वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्व रेलवे की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों से होकर गुजरनेवाले ट्रैक पर रात की चेकिंग बढ़ा दी है. इस चेकिंग के तहत ट्रैफिक विभाग के तकनीकी कर्मी फुट प्लेट कार्रवाई करेंगे, ताकि रेल यातायात रोके जाने के उद्देश्य से ट्रैक को उड़ाने जैसी साजिश को नाकाम किया जा सके. दरअसल भागलपुर व आसपास के जिले लखीसराय, जमालपुर, जमुई और पीरपैंती, साहेबगंज में नक्सली सक्रिय हैं. इसको लेकर रेलवे को अपने यात्रियों की सुरक्षा के अलावा ट्रैक की भी चिंता रहती है. इन इलाकों से होकर गुजरने वाले ट्रैक नक्सली के लिए आसान लक्ष्य होते हैं. पिछले दिनों रेल सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सली हमले बढ़ने की आशंका से ट्रेनों में विशेष एस्कॉर्ट का निर्देश दिया गया. इसमें आधुनिक हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी बोगी में तैनात होते हैं. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता बीके शर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों से होकर गुजरने वाले ट्रैक की सुरक्षा प्राथमिकता है. इन ट्रैकों की रात की निगरानी करने का विशेष निर्देश दिया गया है. इसमें ट्रैफिक विभाग के तकनीकी कर्मी इंजन में बैठ फुट प्लेट करेंगे. साथ ही संबंधित स्टेशनों के गेट मैन को भी अलर्ट कर दिया गया है. इन ट्रैफिक विंग की चेकिंग बढ़ने से ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की साजिश को नाकाम किया जा सकेगा. शब्द:270, ऋषि प्रकाश

Next Article

Exit mobile version