फोटो- विद्यासागर संवाददाता,भागलपुर. नया बाजार क्षेत्र में गोलाघाट के पास शनिवार की दोपहर एक ऑटो ने पुलिस के वज्रवाहन को ठोक दिया. वज्रवाहन सराय की ओर से आ रहा था, जबकि ऑटो नया बाजार की ओर से आ रहा था. वाहनों की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, लेकिन वज्रवाहन के दाहिनी ओर ऑटो चालक ने हल्के से धक्का मार दिया, जिससे वज्रवाहन का साइड मिरर टूट गया. फिर क्या था, गाड़ी से उतरे जवानों ने ऑटो चालक की ठुकायी कर दी. पुलिस के जवानों ने लप्पड़-थप्पड़ करते हुए ऑटो चालक को बाहर खींच निकाला. इस बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी और जाम की स्थिति बन गयी. आम जन परेशान होते रहे. लोगों का कहना था कि आज पुलिस की गाड़ी में हल्की ठोकर लगी और उनका नुकसान हुआ, तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. यही वाकया आम आदमी के साथ होता, तो पुलिस बगली झांकते निकल जाती. शहर की सड़कों पर ऑटो उड़ाते रफ ड्राइविंग करते चालकों से आम जन आये दिन परेशान रहते हैं. करीब 20 मिनट तक लगी वाहनों की कतार में लोग परेशान हो रहे थे. पुलिस ने ऑटो को साइड में कराया, काफी मिन्नत के बाद स्थिति सामान्य हुई.
प्रशासन की गाड़ी ठुकी, तो कर दी ऑटो चालक की ठुकायी
फोटो- विद्यासागर संवाददाता,भागलपुर. नया बाजार क्षेत्र में गोलाघाट के पास शनिवार की दोपहर एक ऑटो ने पुलिस के वज्रवाहन को ठोक दिया. वज्रवाहन सराय की ओर से आ रहा था, जबकि ऑटो नया बाजार की ओर से आ रहा था. वाहनों की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, लेकिन वज्रवाहन के दाहिनी ओर ऑटो चालक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement