संडे को बिना टिकट के होती है ट्रेल यात्रा
-फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुररविवार को आप बिना टिकट के रेल यात्रा कर सकते हैं. इस दिन टिकट की चेक करने वाला कोई नहीं मिलेगा. कुछ ऐसा ही हाल रविवार को भागलपुर स्टेशन पर इस स्टेशन होकर गुजरनेवाली पैसेंजर ट्रेनों का था. ट्रेन रुकते ही यात्री उतरते थे और बड़े मजे ये अपने घर जा रहे थे. […]
-फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुररविवार को आप बिना टिकट के रेल यात्रा कर सकते हैं. इस दिन टिकट की चेक करने वाला कोई नहीं मिलेगा. कुछ ऐसा ही हाल रविवार को भागलपुर स्टेशन पर इस स्टेशन होकर गुजरनेवाली पैसेंजर ट्रेनों का था. ट्रेन रुकते ही यात्री उतरते थे और बड़े मजे ये अपने घर जा रहे थे. बिना टिकट यात्रा करने वाले एक नंबर प्लेटफॉर्म के मेन गेट से नहीं जाकर दो से छह नंबर प्लेटफॉर्म होकर लोहिया पुल और रेलवे यार्ड के रास्ते बड़े मजे से निकल रहे थे. वहां न तो कोई उनकी टिकट की जांच करनेवाला था, ना ही कोई रोकनेवाला. बिना प्लेटफॉर्म टिकट के ही लोग अपने रिश्तेदार व दोस्तों को छोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे. गेट पर भी टीटीइ नहीं दिखे.