केंद्र की वादाखिलाफी को लेकर युवा जदयू का धरना कल

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला युवा जदयू के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. रविवार को युवा जदयू की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला युवा जदयू के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. रविवार को युवा जदयू की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन रोजगार देने के बदले उसमें कटौती की जा रही है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी वादा किया था, लेकिन बिहार को मिलने वाली सुविधा में भी कटौती की जा रही है. धरना कार्यक्रम में उन्होंने सभी सदस्यों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. बैठक में जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मंडल, अनिल सिंह, नीरज राय, सानू, मनीष, इंद्र प्रकाश, शमीम रिजवी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version