सरस्वती पूजा पर छात्रों को डिजनीलैंड का उपहार —विज्ञापन
– विद्यार्थियों को सभी झूलों के रेट पर 50 फीसदी छूटसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा पर सौगात दिया गया है. यह सौगात सभी झूलों के रेट पर 50 फीसदी छूट की है. मेला संचालक रंजीत साहा ने बताया सरस्वती पूजा से पहले 18 जनवरी […]
– विद्यार्थियों को सभी झूलों के रेट पर 50 फीसदी छूटसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा पर सौगात दिया गया है. यह सौगात सभी झूलों के रेट पर 50 फीसदी छूट की है. मेला संचालक रंजीत साहा ने बताया सरस्वती पूजा से पहले 18 जनवरी से यह ऑफर केवल विद्यार्थियों के लिए जारी होगा. सभी स्कूलों में घूम-घूम कर मेला प्रबंधन की ओर से छूट का पास बांटा जायेगा या मेला परिसर से भी यह पास उपलब्ध किया जा सकता है. प्रबंधन समिति के एके ठाकुर ने बताया कि डिजनीलैंड मेला का समापन नौ फरवरी होगा. यहां से मेला उठने के पहले यह सौगात विद्यार्थियों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया अभी चांद तारा 40, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, ऑक्टोपस, कोलंबस शिप, हेलीकॉप्टर, जेंट व्हील 30, मिनी ब्रेक,धूम बाइक, मिक्की माउस, थ्री डी शो व किड्स राइड के 20 रुपये रेट हैं. छूट के बाद सभी का आधा रेट लगेगा. इस छूट का फायदा 18 जनवरी से शाम पांच से रात्रि नौ बजे तक उठा सकेंगे.