होटल संचालक के घर पर गोलीबारी

-ब्लू डायमंड होटल मालिक के पिता घायल-दो की संख्या में थे अपराधी-फायरिंग कर बाइक से भागे प्रतिनिधि, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 13 के संतर मोहल्ला स्थित ब्लू डायमंड होटल संचालक के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की. दरवाजे पर मौजूद होटक संचालक तो बच गये, लेकिन उनके पिता को एक गोली लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

-ब्लू डायमंड होटल मालिक के पिता घायल-दो की संख्या में थे अपराधी-फायरिंग कर बाइक से भागे प्रतिनिधि, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 13 के संतर मोहल्ला स्थित ब्लू डायमंड होटल संचालक के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की. दरवाजे पर मौजूद होटक संचालक तो बच गये, लेकिन उनके पिता को एक गोली लगी. गोली की आवाज सुन जब स्थानीय लोग दौड़े, तो अपराधी भाग निकले. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को निजी क्लिनिक पहुंचाया. हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो मामला आपसी रंजिश का है. छह माह पूर्व भी होटल में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. रविवार की शाम ब्लू डायमंड होटल के मालिक बबलू विद्यार्थी अपने दरवाजे पर थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आये और गोलीबारी शुरू कर दी. बबलू तो बच गये, लेकिन दरवाजे पर बने एक कमरे में बैठे उनके पिता घनश्याम विद्यार्थी के हाथ में एक गोली लगी. गोली चलने की आवाज सुन स्थानीय लोग जब दौड़े, तो लोगों को आते देख अपराधी बाइक स्टार्ट कर भाग निकले. अपराधी दो की संख्या में थे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल घनश्याम विद्यार्थी को एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. क्लिनिक में भी स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधी बबलू की हत्या के नियत से आये थे. हालांकि इसी दौरान मोहल्ले का ही एक युवक भागता हुआ आया और दरवाजे पर मौजूद बबलू से कहा कि आप भागिये, आपको मारने आ रहा है. इस कारण बबलू की जान बच सकी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घायल का इलाज जारी है. अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version