प्रगतिशील युवा संगठन ने की महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई
फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. प्रगतिशील युवा संगठन की ओर से नाथनगर में रविवार को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गयी. टमटम चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्कसे अभियान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में नाथनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता की. पूर्व जिला […]
फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. प्रगतिशील युवा संगठन की ओर से नाथनगर में रविवार को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गयी. टमटम चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्कसे अभियान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में नाथनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता की. पूर्व जिला पार्षद रिंकू राज ने सफाई के साथ प्रतिमाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. सफई अभियान में देवाशीष बनर्जी, प्रमोद सिन्हा, पप्पू यादव, मो हुमायूं, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, सुरेश मंडल, विनय यादव, मो अज्जू, शगुफ्ता अंसारी आदि मौजूद थे.