भागलपुर महोत्सव में शामिल होगी अदाकारा नेहा शर्मा
– 25 से 29 मार्च तक होगा महोत्सव संवाददाता,भागलपुर. 25 से 29 मार्च तक आयोजित होने वाले भागलपुर महोत्सव में शहर की बॉलीवुड अदाकारा नेहा शर्मा शिरकत करेंगी. रविवार को नाथनगर के नरगा स्थित जिम्मी क्वाड्रेस के आवास पर नागरिक विकास समिति की बैठक में नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर के लोगों […]
– 25 से 29 मार्च तक होगा महोत्सव संवाददाता,भागलपुर. 25 से 29 मार्च तक आयोजित होने वाले भागलपुर महोत्सव में शहर की बॉलीवुड अदाकारा नेहा शर्मा शिरकत करेंगी. रविवार को नाथनगर के नरगा स्थित जिम्मी क्वाड्रेस के आवास पर नागरिक विकास समिति की बैठक में नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर के लोगों की इच्छा पर उनकी बेटी नेहा शर्मा महोत्सव में जरूर शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि भागलपुर के विकास के लिए फंड की कमी नहीं है, केवल योजनाओं का क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है. समिति के प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि सामाजिक सद्भावना, पर्यावरण, नारी सशक्तीकरण, स्वास्थ्य शिविर, आपदा प्रबंधन व अन्य सामाजिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से चलाया जायेगा. महोत्सव के लिए विभिन्न समितियां बनायी गयी है. मीडिया प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि नरेश साह को महोत्सव का संयोजक बनाया गया है. सत्य नारायण प्रसाद व पूनम पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही समिति का अपना वेबसाइट तैयार हो जायेगा. गोविंद अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी तक सभी गोलंबर का निर्माण उन्नयन कार्य पूरा हो जायेगा. मौके पर डॉ अर्चना, डॉ निलीमा राजहंस, आनंद, डॉ सरोज सिन्हा,डॉ शीला चौधरी, विजया मोहिनी, डॉ एसके निराला, चंदन, मनोज, दीपक आदि मौजूद थे.