10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर शहर की सुरक्षा क्यूआरटी के हवाले

भागलपुर: गणतंत्र दिवस को लेकर आतंकी और नक्सली जिले में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस बाबत प्रभारी एसएसपी आदित्य कुमार ने कई बिंदुओं पर चौकसी का निर्देश दिया है. आतंकी-नक्सली गतिविधियों को देखते हुए गणतंत्र दिवस के दौरान शहर की सुरक्षा क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के हवाले कर दी गयी है. हर […]

भागलपुर: गणतंत्र दिवस को लेकर आतंकी और नक्सली जिले में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस बाबत प्रभारी एसएसपी आदित्य कुमार ने कई बिंदुओं पर चौकसी का निर्देश दिया है. आतंकी-नक्सली गतिविधियों को देखते हुए गणतंत्र दिवस के दौरान शहर की सुरक्षा क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के हवाले कर दी गयी है. हर थाना में क्यूआरटी के गठन का निर्देश जारी किया गया है. यह सूचना मिलने पर यह टीम तुरंत कूच करे.

गणतंत्र दिवस पर जिले में पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जोनल आइजी और विशेष शाखा ने भी अलग-अलग पत्र एसएसपी को भेजा है. इसके आलोक में एसएसपी ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना और ओपी प्रभारी को पत्र लिख कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया है.

एसएसपी का क्या है निर्देश
नक्सली व आतंकवादी संगठनों की ओर से किसी अप्रिय वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाये, ताकि किसी भी प्रकार की घटना न हो सके.
सभी थानाध्यक्ष/ओपी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क रहेंगे.
गणतंत्र दिवस के दौरान सभी का ध्यान मुख्य समारोह स्थल, कार्यक्रम पर रहता है, जिसका लाभ उठा कर उग्रवादी, संगठित अपराधियों द्वारा शहरी क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
भागलपुर जिले के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति की जाये. ताकि हिंसक वारदात न हो सके.
शहरी व अन्य क्षेत्रों में स्थानीय मुख्य समस्याओं, मुद्दों को ध्यान में रख कर एहतियाती कार्रवाई की जाये, ताकि शहरी क्षेत्रों में किसी तरह की हिंसक घटना की गुंजाइश न रहे.
क्यूआरटी का गठन कर उसे तैयारी की हालत में रखे, ताकि जरूरत पड़ने पर क्यूआरटी तुरंत कूच कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें