ब्लेजर से मिला सुराग,पकड़ाया चोर गिरोह
भागलपुर: एक ब्लेजर (जाड़े का गरम कपड़ा) के सहारे ललमटिया पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. सारा सामान एमए के छात्र रूपेश कुमार का है. वह जैन मंदिर, बुधिया काली मंदिर […]
शनिवार की रात चोरों ने रूपेश के कमरे से कैश, साइकिल, पंखा, होम थियेटर आदि चोरी कर लिया था. सुबह में रूपेश ने मामले की जानकारी ललमटिया पुलिस को दी. मामले की जांच में पहुंचे ललमटिया थानेदार रोहित कुमार सिंह को घटनास्थल पर एक ब्लेजर मिला. रूपेश ने पुलिस को बताया कि यह ब्लेजर उसका नहीं है. पुलिस ने उस ब्लेजर के सहारे मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यह ब्लेजर चोर का छूट गया है. रविवार दोपहर तक पुलिस ने ब्लेजर के सहारे उसके मालिक को खोज निकला.
वह ब्लेजर कबीरपुर जैन मंदिर निवासी मो आरजू का निकला. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने पूरी घटना कबूल कर लिया. आरजू की निशानदेही पर पुलिस ने पुरुषोत्तम राजहंस (नसरतखानी) और साहिल उर्फ लादेन (पीपरपांती) को गिरफ्तार किया है. तीनों की निशानदेही पर रूपेश के घर से चोरी हुआ सारा सामान भी बरामद हो गया. सिटी एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि चोर गिरोह के उदभेदन में थानेदार के उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. अभियान में ललमटिया थाने के दारोगा विश्वनाथ सिंह ने भी सहयोग किया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है. इस गिरोह के पकड़े जाने से और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.