शीघ्र करें भूमि सर्वेक्षण
भागलपुर: जिला के सभी गैर मजरूआ आम एवं गैर मजरूआ खास भूमि का विस्तृत सर्वे करने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने दिया. राजस्व से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में राजस्व मंत्री ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण का कार्य […]
भागलपुर: जिला के सभी गैर मजरूआ आम एवं गैर मजरूआ खास भूमि का विस्तृत सर्वे करने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने दिया. राजस्व से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में राजस्व मंत्री ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करें.
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत सर्वेक्षित महादलित परिवारों को वास के लिए भूमि उपलब्ध कराया जाये. राजस्व मंत्री ने कहा कि वितरण योग्य गैर मजरूआ भूमि जिसकी स्वीकृति प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर से दी जाती है, उसके वितरण के लिए सभी अंचलाधिकारी अविलंब प्रस्ताव दें.
बैठक में अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुबीर रंजन सहित विभिन्न अंचलाधिकारी उपस्थित थे.