अमडंडा में स्कूली छात्रा का अपहरण
तसवीर : स्कैन में संवाददाता, भागलपुर अमडंडा थाना क्षेत्र के भट्ठाचक गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण हो गया. अपहृत छात्रा रूपा कुमारी अहाड़ हाइ स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. इस संबंध में रूपा के पिता सदीश कुमार मंडल ने थाने में गांव के ही युवक रितेश रंजन झा व उसके परिजनों […]
तसवीर : स्कैन में संवाददाता, भागलपुर अमडंडा थाना क्षेत्र के भट्ठाचक गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण हो गया. अपहृत छात्रा रूपा कुमारी अहाड़ हाइ स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. इस संबंध में रूपा के पिता सदीश कुमार मंडल ने थाने में गांव के ही युवक रितेश रंजन झा व उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने बताया कि रूपा सात जनवरी की शाम शौच के लिए घर से निकली थी, इसके बाद उसका पता नहीं है. खोजबीन में पता चला कि बहला-फुसला कर रूपा का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. रूपा के पिता किसान हैं.