देर शाम परिवहन विभाग ने गाडि़यों का किया जांच
– फोटो विद्यासागरभागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को देर शाम जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर प्रसाद सिन्हा और मोटर यान निरीक्षक ने तिलकामांझी चौक पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच की. कई गाडि़यों गाडि़यों के चेक के दौरान फाइन भी काटा गया. 11 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग […]
– फोटो विद्यासागरभागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को देर शाम जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर प्रसाद सिन्हा और मोटर यान निरीक्षक ने तिलकामांझी चौक पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच की. कई गाडि़यों गाडि़यों के चेक के दौरान फाइन भी काटा गया. 11 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है. विभाग द्वारा शहर के चौक -चौराहों पर यातायात नियम संबंधी बैनर लगाये गये हैं, जिसमें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी है. देर शाम तिलकामांझी चौक पर चलाये गये चेकिंग अभियान से वैसे वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया जो बिना लाइसेंस व हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे थे.