डीआरएम ने किया भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण

– टेकानी माल गोदाम का करेंगे शिलान्यास – डीआरएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश- वेस्ट कॉलोनी के आसपास करायी जाये सफाईसंवाददाता, भागलपुर19 फरवरी को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता के भागलपुर आगमन को लेकर सोमवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. कड़ाके की ठंड में सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

– टेकानी माल गोदाम का करेंगे शिलान्यास – डीआरएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश- वेस्ट कॉलोनी के आसपास करायी जाये सफाईसंवाददाता, भागलपुर19 फरवरी को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता के भागलपुर आगमन को लेकर सोमवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. कड़ाके की ठंड में सुबह नौ बजे से ही वे मालदा डिवीजन के सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ भागलपुर स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में बने स्टैंड व वेस्ट रेलवे कॉलोनी और अस्पताल का निरीक्षण किया.कॉलोनी में गंदगी देख उन्होंने अधिकारियों को कॉलोनी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. पार्किंग स्थल में भी उन्होंने गाडि़यो ंको बेतरतीब लगा पाया. इस पर उन्होंने नियम के अनुसार गाड़ी लगाने का निर्देश दिया. रेल सूत्रों की मानें तो 19 फरवरी को रेल महाप्रबंधक टेकानी में बनने वाले माल गोदाम के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. रेल बजट के पहले जीएम के आगमन को लेकर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं. कुछ लोगों डीआरएम के निरीक्षण को भागलपुर में डीआरएम कार्यालय खोले जाने की मांग और कई अन्य परियोजना से जोड़ कर भी देख रहे हैं. डीआरएम ने बताया कि 19 फरवरी को जीएम के आगमन की तैयारी को लेकर निरीक्षण के लिए आया था. भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम मालदा डिवीजन के टीम के साथ जमालपुर स्टेशन की ओर रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version