profilePicture

आरपीएफ व जीआरपी को मिली बड़ी सफलता

– चार अपराधी गिरफ्तार- एक अपराधी चार लूटकांड का चार्जशीटेड तो तीन तार चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर कई दिनों से रेल अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर रविवार को भागलपुर आरपीएफ और जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी. आरपीएफ ने रेल परिसर से तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

– चार अपराधी गिरफ्तार- एक अपराधी चार लूटकांड का चार्जशीटेड तो तीन तार चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर कई दिनों से रेल अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर रविवार को भागलपुर आरपीएफ और जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी. आरपीएफ ने रेल परिसर से तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों और चोरी का माल को खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया. वहीं जीआरपी ने भागलपुर-किऊल रेलखंड में लूट कांड के पांच मामलों के चार्जशीटेड अपराधी मो रियाज उर्फ हुम्मा को रविवार की देर रात प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया. तार के साथ चोर गिरफ्तारआरपीएफ ने रविवार की रात ट्रेन की एसी बोगी में लगने वाले कंप्रेसर के पीतल व तार के साथ चोर गौतम व कन्हैया को गिरफ्तार किया. वहीं इस सामान खरीदने वाले दुकानदार मो शाहीन को भी गिरफ्तार किया गया. गौतम अंतीचक व कन्हैया सिकंदरपुर का रहने वाला है, जबकि दुकानदार शाहीन हुसैनपुुर का रहनेवाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि दोनों रेलवे का तार चुराते थे, जबकि दुकानदार चोरी का सामान खरीदता था. एटीएम,पैनकार्ड व नगदी भी बरामदइधर जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार की रात गिरफ्तार अपराधी मो रियाज उर्फ हुम्मा के पास से आठ एटीएम, पैनकार्ड,वोटर कार्ड और साढ़े आठ हजार रुपया नगदी बरामद किया गया. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि मो रियाज भागलपुर-किऊल रेलखंड पर हुए लूट के पांच मामलों में चार्जशीटेड है. महीनों से इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि इससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version