विद्यालयों में साइकिल व पोशाक का वितरण

संवाददाता भागलपुर : श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला में सोमवार को छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के प्रधान लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि कक्षा एक से आठ वर्ग के छात्राओं को दिया गया है. इस मौके पर श्याम अग्रवाल, श्रवण कुमार, गोपाल चौधरी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, अर्चना सिंह, माला कुमारी, बेबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

संवाददाता भागलपुर : श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला में सोमवार को छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के प्रधान लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि कक्षा एक से आठ वर्ग के छात्राओं को दिया गया है. इस मौके पर श्याम अग्रवाल, श्रवण कुमार, गोपाल चौधरी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, अर्चना सिंह, माला कुमारी, बेबी मिश्रा, सोहिल दास आदि उपस्थित थे. इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में 200 छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, महबूब आलम, डॉ फारूक अली, डॉ रिजवान उल्लाह, इबरार हुसैन, प्राचार्या नैयर परवीन, सबिहा फैज, शहनाज आलम, मांडवी झा, जीनत परवीन आदि उपस्थित थे.इधर, जगलाल उच्च विद्यालय में भी छात्रों के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रधान डॉ नित्यानंद प्रसाद अंबष्ठ, कुंदन देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version