20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद संपन्न

फोटो : सिटी में नवोदय विद्यालय फोल्डर में वरीय संवाददाता भागलपुरनगरपारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. समापन समारोह की शुरुआत स्वागत गीत वेलकम-वेलकम ़.़.़.़.़ से हुई. मुख्य अतिथि राजीव कांत मिश्रा ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित प्रसिद्ध गीत […]

फोटो : सिटी में नवोदय विद्यालय फोल्डर में वरीय संवाददाता भागलपुरनगरपारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. समापन समारोह की शुरुआत स्वागत गीत वेलकम-वेलकम ़.़.़.़.़ से हुई. मुख्य अतिथि राजीव कांत मिश्रा ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित प्रसिद्ध गीत एकला चलो रे.़.़. की प्रस्तुती कनीय बालिकाओं ने की. प्राचार्य डॉ डीके झा ने अतिथि का स्वागत किया. प्राचार्य ने विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को बताया. श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने खेल व प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में वरीय वर्ग में आरावली ‘अ’ (13 स्वर्ण), उदयगिरी ‘अ’ (08 स्वर्ण), शिवालिक ‘अ’ (06 स्वर्ण) व नीलगिरी ‘अ’ ने (05 स्वर्ण) प्राप्त किये. कनीय वर्ग में नीलगिरी ‘ब’ (06 स्वर्ण), उदयगिरी ‘ब’ (04 स्वर्ण), आरावली ‘ब’ (03 स्वर्ण) व शिवालिक ‘ब’ ने (01 स्वर्ण) प्राप्त किये. सभी वर्गों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मिश्रा, अंजु कुमारी (सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति) व प्राचार्य डॉ झा ने स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. विद्यालय के उपप्राचार्य विपीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार एवं शिखा की निगरानी में समारोह का समापन हुआ. इस मौके पर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के योगदान की भी सराहना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें