याद किये गये स्वामी विवेकानंद

फोटो संवाददाता भागलपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को विभिन्न विद्यालयों व सामाजिक संस्थानों द्वारा मनायी गयी. इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

फोटो संवाददाता भागलपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को विभिन्न विद्यालयों व सामाजिक संस्थानों द्वारा मनायी गयी. इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरीय शिक्षक जैनेंद्र कुमार मिश्र व राजेश कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छात्रा मुस्कान, स्नेहा व प्रियदर्शिनी ने स्वामी विवेकानंद के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर राजेश कुमार, संजीव, मनोज, अमरेंद्र, अमिता चटर्जी, अनीता सिन्हा, सुधा सिन्हा, ममता झा आदि उपस्थित थे. सफाली युवा क्लब में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ फारूक अली, तकी अहमद, सौरभ कुमार, सबीहा फैज, मो इस्लाम, रौनक परवीन, रियाजउद्दीन आदि मौजूद थे. इंडियन स्काउट गाइड और गाइड फेलोशिप की जिला शाखा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी. इस मौके पर टीपी सिंह, शैलेंद्र नाथ, गौरी शंकर, अनीता भारती, प्रमिला लाल, सुनीता आदि उपस्थित थे. भारत स्काउट गाइड कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनके मालवीय, राज कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, नसीम अहमद, विवेक कुमार, पुष्पांजलि आदि उपस्थित थे. श्री राम कृष्ण अकादमी में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर केपी रमा, महेंद्र पासवान, मीरा देवी, केके दीपक, निशा गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version