सुख-समृद्धि की कामना करता है लोहड़ी

-लोहड़ी का त्योहार आज संवाददाता, भागलपुरगुरुद्वारा परिसर में मंगलवार को शाम सात बजे लोहड़ी त्योहार का आयोजन होगा. इसमें शहर व आसपास क्षेत्र के सिख, पंजाबी, सिंधी व अन्य समाज के लोग लोहड़ी त्योहार मनायेंगे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने दी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह बताते हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

-लोहड़ी का त्योहार आज संवाददाता, भागलपुरगुरुद्वारा परिसर में मंगलवार को शाम सात बजे लोहड़ी त्योहार का आयोजन होगा. इसमें शहर व आसपास क्षेत्र के सिख, पंजाबी, सिंधी व अन्य समाज के लोग लोहड़ी त्योहार मनायेंगे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने दी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह बताते हैं कि लोहड़ी का पर्व पंजाब की पुरानी रीति-रिवाज है. लोहड़ी का त्योहार नयी फसल होने की खुशी में एवं सर्दी का समापन मान कर किया जाता है. साथ ही नये फसल के तैयार व्यंजन को परिक्रमा करते हुए अग्नि देवता को समर्पित किया जाता है. आगे का समय सुख-समृद्धि से भरा-पूरा हो,इसकी कामना करते हुए लोहड़ी पर्व मनाते हैं. यह पर्व काफी उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाता है. इसमें परिवार के लोग एक जगह पर एकजुट होते हैं. समाज में भाईचारा का संकल्प लेते हैं. बाहर रहनेवाले भाई व अन्य सगे लोग एक-दूसरे से मिलते जुलते हैं.

Next Article

Exit mobile version