सैंडिस कंपाउंड में रहेंगे पांच अतिरिक्त सुरक्षा बल

– महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड परिसर की सुरक्षा में पांच अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इस संबंध में एसएसपी को पत्र भेजा जायेगा. सोमवार को महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

– महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड परिसर की सुरक्षा में पांच अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इस संबंध में एसएसपी को पत्र भेजा जायेगा. सोमवार को महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने की. उन्होंने 26 जनवरी तक कंपाउंड में 24 घंटे सुरक्षा के लिए पाली वार पुलिस बल को नियुक्त करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजने को कहा है. उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.बैठक में अपर समाहर्ता ने गणतंत्र दिवस को लेकर अभी से सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को कहा है. इसके लिए सभी संबंधित थाना प्रभारियों को विशेष गश्ती व निगरानी का निर्देश दिया गया है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए भी डीआरएम को पत्र भेजने को कहा है. इसके अलावा जिला के अन्य महत्वपूर्ण स्थल विक्रमशिला महाविहार, बस स्टैंड, डाक घर, समाहरणालय परिसर, टाउन हॉल आदि की भी विशेष निगरानी के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बैठक में सीटीएस के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें सुरक्षा के लिए 4-16 की अतिरिक्त बल की आवश्यकता है. बैठक में सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता धुर्जटी प्रसाद सिंह, होमगार्ड के जिला समादेष्टा, डीएसपी व एनटीपीसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version