हीरू और जुनैद को खोज रही है पुलिस
– गिरोह का सरगना है मो हीरू – कई लूट-डकैती को अंजाम दे चुका है गिरोहसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी, आदमपुर, इशाकचक थाना क्षेत्रों में लगातार लूट, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले वाले गिरोह में एक और नाम का पता पुलिस को चला है. गैंग के सरगना मो हीरू के अलावा जुनैद गिरोह का शातिर […]
– गिरोह का सरगना है मो हीरू – कई लूट-डकैती को अंजाम दे चुका है गिरोहसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी, आदमपुर, इशाकचक थाना क्षेत्रों में लगातार लूट, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले वाले गिरोह में एक और नाम का पता पुलिस को चला है. गैंग के सरगना मो हीरू के अलावा जुनैद गिरोह का शातिर सदस्य है. पुलिस हीरू और जुनैद दोनों की तलाश कर रही है. हीरू इशाकचक की झोपड़पट्टी का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हीरू पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. बाइक चोरी, भैंस चोरी, लूटपाट, डकैती जैसे वारदात में भागलपुर पुलिस को हीरू की तलाश है. गिरोह के पकड़ाये तीन सदस्य को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————–गिरोह के गिरफ्तार सदस्यमो कासिम : बनहेरा, सन्हौलाशाहरुख : भीखनपुरशुभम वर्मा : लालबागसद्दाम : फिलहाल जेल में————–गिरोह के फरार सदस्यसरगना मो हीरूमो जुनैद