संसार स्वपन है व हरि भजन सत्य है : स्वामी दिव्यानंद

तसवीर: सुरेंद्र – गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने कहा कि संसार स्वपन है. हरि भजन सत्य है. सोमवार को गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में उनका प्रवचन हो रहा था. उन्होंने कहा कि सत मार्ग पर चलनेवालों के कार्य स्वयंसिद्ध हो जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 12:05 AM

तसवीर: सुरेंद्र – गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने कहा कि संसार स्वपन है. हरि भजन सत्य है. सोमवार को गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में उनका प्रवचन हो रहा था. उन्होंने कहा कि सत मार्ग पर चलनेवालों के कार्य स्वयंसिद्ध हो जाते हैं. कार्यक्रम संचालक जनार्दन प्रसाद साह ने कहा कि मंगलवार को दो सत्र में कथा का आयोजन होगा. इसमें पहला सुबह 9 बजे से 12 तथा शाम तीन बजे से छह बजे तक. इसके बाद समिति द्वारा गुरु जी के कर कमलों से एक गौ दान किया जायेगा. मौके पर सांवलराम बाजोरिया, श्रवण बाजोरिया, संजीव सिंह, भवानंद पांडेय, नंद लाल साह, नवल किशोर, सूरज शर्मा, मिताली शर्मा, कुसुम शर्मा, गणेश शर्मा, बिमला खेतान, उदय भारती, मोती सिंह, गोपाल भारती, शंकर लाल जैन, रघुनंदन ठाकुर, आराधना देवी, मंटू बाबू, सुरेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version