सैंडिस कंपाउंड की सफाई के लिए नोटिस
भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में होने वाले विभिन्न आयोजनों के बाद बिखरी पड़ी गंदगी व कंपाउंड की दुर्दशा पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. आयोजन के बाद कंपाउंड की साफ-सफाई नहीं करानेवाले आयोजकों को डीएम प्रेम सिंह मीणा ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि कंपाउंड आवंटन के एग्रीमेंट में […]
भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में होने वाले विभिन्न आयोजनों के बाद बिखरी पड़ी गंदगी व कंपाउंड की दुर्दशा पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. आयोजन के बाद कंपाउंड की साफ-सफाई नहीं करानेवाले आयोजकों को डीएम प्रेम सिंह मीणा ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि कंपाउंड आवंटन के एग्रीमेंट में ही कार्यक्रम के बाद इसकी साफ-सफाई का भी जिक्र रहता है.
बावजूद इसके पिछले दिनों सैंडिस कंपाउंड में स्वास्थ्य महाकुंभ (27 व 28 अप्रैल), आशा राम बापू सेवा केंद्र की ओर से प्रवचन (28 अप्रैल से एक मई) व एक अन्य स्वामी हर्बल्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद इसकी साफ-सफाई नहीं करायी गयी. इस कारण फिलहाल सैंडिस कंपाउंड में गंदगी का अंबार लगा है और इससे यहां सुबह-शाम सैर-सपाटे के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
आवंटन शर्त का उल्लंघन होने पर डीएम श्री मीणा ने इस संबंध में संत श्री आशा राम जी बापू सेवा केंद्र, बाटा गली, भागलपुर के संरक्षक नीरज खेतान, सिविल सजर्न व स्वामी हर्बल्स, फरीदाबाद के अरबिंद सिंह को नोटिस जारी किया है. नोटिस में तत्काल कंपाउंड की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं होने पर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.