71 बच्चे देखेंगे संसद की कार्यवाही
भागलपुर: संसद की कार्यवाही देखने के लिए संत जोसफ के 12वीं के विद्यार्थी पांच मई को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 10 मई को वापस आयेंगे. उनके साथ प्राचार्य वर्गीज पाननघट्ट व 10 शिक्षक भी जायेंगे. स्कूल के वरीय शिक्षक डॉ विनोद चौधरी ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. प्राचार्य […]
भागलपुर: संसद की कार्यवाही देखने के लिए संत जोसफ के 12वीं के विद्यार्थी पांच मई को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 10 मई को वापस आयेंगे. उनके साथ प्राचार्य वर्गीज पाननघट्ट व 10 शिक्षक भी जायेंगे. स्कूल के वरीय शिक्षक डॉ विनोद चौधरी ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. प्राचार्य ने बच्चों को शुभकामना दी.
प्राचार्य ने कहा कि सभी बच्चे संसद की कार्यवाही देखेंगे. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी मिलेंगे और अपनी जिज्ञासा भी पूरी करेंगे. यह बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि संत जोसफ स्कूल को यह मौका पहली बार मिल रहा है.
शिक्षक डॉ चौधरी ने कहा कि बच्चों में 32 छात्राएं व 39 छात्र होंगे. उन्होंने कहा कि सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के सहयोग से छात्रों को यह अवसर मिल रहा है. श्री हुसैन जब पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में संत जोसफ आये थे, तभी उनके मन में यह बातें आयी थी कि वे यहां के छात्रों को संसद की कार्यवाही दिखायेंगे.
छात्र सागर ने कहा कि वे नेताओं से यह जानना चाहेंगे कि 24 घंटे बिजली कब तक मिलेगी. आरिश का कहना था कि वे मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने संबंधी सवाल नेताओं से पूछेंगे. श्रेष्ठ विशेष राज्य का दर्जा पर बात करेंगे, तो श्रेयशी संसद में कहासुनी और निदान निकालने में सांसदों के पीछे रहने की बात पर सवाल उठायेगी. साथ ही दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भावी योजनाओं को जानना चाहेगी. इस मौके पर शिक्षक राजकिशोर प्रसाद उर्फ सिल्टू दा भी मौजूद थे.