सेंट जोसेफ के छात्र आशीष के मौत मामले में हुई सुनवाई

– आरोपी शिक्षक की ओर से दिये गये डिस्चार्ज पीटीशन पर अपर लोक अभियोजक ने की बहस- 17 जनवरी को भी होगी बहस- 2007 में सेंट जोसेफ स्कूल में पिटाई के बाद आशीष की हुई थी मौतसंवाददाता, भागलपुर2007 में सेंट जोसेफ स्कूल के 11 वीं कक्षा के छात्र आशीष आनंद की मौत मामले में मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

– आरोपी शिक्षक की ओर से दिये गये डिस्चार्ज पीटीशन पर अपर लोक अभियोजक ने की बहस- 17 जनवरी को भी होगी बहस- 2007 में सेंट जोसेफ स्कूल में पिटाई के बाद आशीष की हुई थी मौतसंवाददाता, भागलपुर2007 में सेंट जोसेफ स्कूल के 11 वीं कक्षा के छात्र आशीष आनंद की मौत मामले में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के शष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई. सत्रवाद संख्या (804/2014) में आरोपित शिक्षक मो इदरीश के डिस्चार्ज पीटीशन पर सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक पवन कुमार ठाकुर ने बहस की. उन्होंने बहस के दौरान अदालत को बताया कि छात्र आशीष से स्कूल के शिक्षक मो इदरीश ने मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे स्कूल के सिंक रूप ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बहस के दौरान अपर लोक अभियोजक ने कोर्ट को बताया कि आशीष के साथ मारपीट की घटना का जिक्र स्कूल के छात्रों ने भी किया है, जिसका जिक्र केस डायरी में है. अदालत ने बहस के लिए अगली तिथि 17 जनवरी मुकर्रर की है. बता दें कि आशीष की मौत के बाद पूरा शहर आक्रोशित था. आशीष के पिता अश्विनी कुमार झा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं. लेकिन बेटे की मौत के कारण वह टूट गये. इनका बेटा स्कूल का होनहार छात्र था.

Next Article

Exit mobile version