कवि शमशेर बहादुर की जयंती मनी
संवाददाता, भागलपुर साहित्य सफर की ओर से मंगलवार को चंपानगर स्थित कार्यालय में कवि शमशेर बहादुर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. कवि अरुण बेतियानवी ने कहा कवि शमशेर बहादुर सिंह मार्क्सवाद से प्रेरित थे. 1942 में जबलपुर में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े और 1944 में इप्टा से […]
संवाददाता, भागलपुर साहित्य सफर की ओर से मंगलवार को चंपानगर स्थित कार्यालय में कवि शमशेर बहादुर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. कवि अरुण बेतियानवी ने कहा कवि शमशेर बहादुर सिंह मार्क्सवाद से प्रेरित थे. 1942 में जबलपुर में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े और 1944 में इप्टा से जुड़े. इस मौके पर गौतम अंजाना, नरेश ठाकुर निराला, शुभम भास्कर, पंकज पवन, इंद्रजीत, राघवेंद्र, संजय, प्रकाश, सागर दिनकर आदि उपस्थित थे.