पैक्स की औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन
शाहकंुड. प्रखंड के माणिकपुर सहजादपुर पैक्स की औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में दावा आपत्ति 20 तक की जा सकती है. अंतिम सूची का प्रकाशन 27 को किया जायेगा. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने दी. बीडीओ के जनता दरबार में 10 आवेदनशाहकंुड. प्रखंड मुख्यालय […]
शाहकंुड. प्रखंड के माणिकपुर सहजादपुर पैक्स की औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में दावा आपत्ति 20 तक की जा सकती है. अंतिम सूची का प्रकाशन 27 को किया जायेगा. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने दी. बीडीओ के जनता दरबार में 10 आवेदनशाहकंुड. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बीडीओ विजय कुमार सौरभ के जनता दरबार में 10 आवेदन जमा हुए. आवेदन में लाभुकों द्वारा इंदिरा आवास की मांग के अलावा इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि की मांग की गयी है. मौके पर प्रखंड के संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. मकर संक्रांति को लेकर जम कर हुई खरीददारीशाहकंुड. शाहकंुड, सजौर, पचरूखी के बाजार में लोगों ने जम कर खरीदारी की. बाजार में कतरनी चूड़ा व तिलकुट की खरीदारी हुई. साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरणशाहकंुड. प्रखंड के इंटरस्तरीय विद्यालय व मध्य विद्यालय सजौर में सोमवार को मुखिया अमरेंद्र झा ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया. वहीं इंटर स्तरीय विद्यालय अंबा में भी साइकिल के राशि का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक बालमुकंुद साह, विजय कुमार देव, पुतुल सिंह, अजीत मोदी, शिक्षक विनोद कुमार, प्रशांत कुमार, मो रज्जाक सहित अन्य लोग मौजूद थे.