बजा उठा कुरियर का अलार्म, पुलिस पहुंची
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर गुड़हट्टा चौक के पास स्थित फिलिप कार्ट कुरियर कंपनी का अलार्म मंगलवार सुबह में अचानक बज उठा. अलार्म बजने के कारण मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के विभागीय मोबाइल पर तुरंत एसएमएस चला गया. किसी अनहोनी की आशंका को भांप इंस्पेक्टर भारती तुरंत कुरियर कंपनी के ऑफिस में पहुंच गये. वहां […]
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर गुड़हट्टा चौक के पास स्थित फिलिप कार्ट कुरियर कंपनी का अलार्म मंगलवार सुबह में अचानक बज उठा. अलार्म बजने के कारण मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के विभागीय मोबाइल पर तुरंत एसएमएस चला गया. किसी अनहोनी की आशंका को भांप इंस्पेक्टर भारती तुरंत कुरियर कंपनी के ऑफिस में पहुंच गये. वहां पहुंचने पर सब कुछ सामान्य मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि साफ-सफाई में सेफ का अलार्म बज उठा और पुलिस के मोबाइल पर एसएमएस चला गया. किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई थी. दरअसल, कंपनी ने कुरियर के सेफ में अलार्म और एसएमएस सिस्टम लगा कर रखा है. सेफ से अगर कोई छेड़छाड़ होती है तो स्थानीय थानेदार के मोबाइल पर इससे संबंधित एसएमएस चला जायेगा. इस एसएमएस के जरिये पुलिस आसानी से अपराधी को पकड़ सकती है.