पोलियो टीकाकरण को लेकर बैठक

मधेपुरा. जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले में चलाये गये पल्सपोलियो अभियान एवं टीकाकरण के बारे में विचार विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार सरकार ने 18 से 22 जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

मधेपुरा. जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले में चलाये गये पल्सपोलियो अभियान एवं टीकाकरण के बारे में विचार विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार सरकार ने 18 से 22 जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकारण चलाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन जेपी मंडल, डीआईओ डा अखिलेश, उब्लूएचओ एसएमओ डा राहुल कुमार काबली, डीपीएम इमरान, यूनीसेफ के नेलीन कुमार, आईएसडीएस डीपीओ श्री नरेंद्र सिंह, सभी चिकित्सा प्रभारी सभी बीएचएम मौजूद थे. हत्या कांड के अभियुक्त गिरफ्तारफोटो – 04कैप्शन – गिरफ्तार आरोपी के साथ थानाध्यक्ष बिहारीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के फतेपुर गांव में तीन जनवरी को अनंत प्रसाद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसमें ललिता देवी के आवेदन पर बिहारीगंज थाना में तीन व्यक्तियों के उपर मामला दर्ज किया गया था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त ननका यादव को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ किया. इस दौरान अभियुक्त ननका के पास से दो गोली एवं एक देशी कटटा बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शेष दो अभियुक्त की गिरफ्तारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version