विवि स्टेडियम में तलवारबाजी चयन प्रतियोगिता 17 को
संवाददाता भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय तलवार बाजी टीम गठन हेतु 17 जनवरी को विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह 11 बजे से तलवार बाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले इच्छुक छात्र -छात्राएं संबंधित कॉलेज में नामांकन रसीद, जन्म प्रमाणपत्र व कॉलेज का आइडी कार्ड और खेल पीटीआइ के साथ आयें. विवि […]
संवाददाता भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय तलवार बाजी टीम गठन हेतु 17 जनवरी को विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह 11 बजे से तलवार बाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले इच्छुक छात्र -छात्राएं संबंधित कॉलेज में नामांकन रसीद, जन्म प्रमाणपत्र व कॉलेज का आइडी कार्ड और खेल पीटीआइ के साथ आयें. विवि क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि महिला व पुरुष टीम का गठन किया जायेगा. चयनित टीम 30 जनवरी से दो फरवरी तक पंजाबी विवि पटियाला में होनेवाली राष्ट्रीय अंतर विवि तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी.