विक्रमशिला पुल: न कोई पुलिस की तैनाती, वाहन चालकों की चल रही मनमर्जी

तसवीर: मनोज – विक्रमशिला पुल के दोनों ओर नजर नहीं आये एक भी पुलिस कर्मीसड़क किनारे भी अवैध रूप से पार्क किये गये थे कई ट्रक वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के विक्रमशिला पुल पर सुचारु यातायात के लिए अनशन के बाद जिला प्रशासन और पुलिस का दावा खोखला नजर आ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

तसवीर: मनोज – विक्रमशिला पुल के दोनों ओर नजर नहीं आये एक भी पुलिस कर्मीसड़क किनारे भी अवैध रूप से पार्क किये गये थे कई ट्रक वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के विक्रमशिला पुल पर सुचारु यातायात के लिए अनशन के बाद जिला प्रशासन और पुलिस का दावा खोखला नजर आ रहा है. मंगलवार को पुल पर सुचारु ट्र्रैफिक के लिए एक भी पुलिस कर्मी नहीं था. बता दें कि विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त के लिए तीन-तीन पुलिस कर्मी को आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर लगाया है. मगर मंगलवार की दोपहर 12 बजे एक भी पुलिसकर्मी पुल पर नजर नहीं आये. यहां तक की गंगा ब्रिज थाना में भी कोई पुलिस कर्मी बैठे नजर नहीं आया, जो जाम लगने पर स्थिति को नियंत्रित कर सके. प्रतिदिन पुल से होकर गुजरनेवाले वाहन चालकों की मानें तो शुरुआत में तो पुलिस वाले थे, मगर बाद में इक्के-दुक्के ही नजर आ रहे हैं. एप्रोच पथ के किनारे लगने लगे ट्रक विक्रमशिला पुल के एप्रोच पथ के किनारे पर ट्रक लगने लगे. इन अवैध पार्किंग को लेकर हालांकि पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना तैयार की थी. लेकिन शायद विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version