गोराडीह पीएचसी में प्रसव सेवा जल्द होगी शुरू
– प्रसव सेवा शुरू करने के लिए सीएस से आवश्यक चीजों की मांग का दिया निर्देश – 16 को पटना में राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक में फंड को लेकर की जायेगी मांग वरीय संवाददाता भागलपुर : गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा शुरू कराने को लेकर विभागीय पहल शुरू हो गयी है. क्षेत्रीय […]
– प्रसव सेवा शुरू करने के लिए सीएस से आवश्यक चीजों की मांग का दिया निर्देश – 16 को पटना में राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक में फंड को लेकर की जायेगी मांग वरीय संवाददाता भागलपुर : गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा शुरू कराने को लेकर विभागीय पहल शुरू हो गयी है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक में तय निर्देश के बाद प्रसव सेवा शुरू कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर जलापूर्ति के लिए एक हजार लीटर का पानी टंकी व अन्य कार्य रोगी कल्याण समिति से कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्रसव कक्ष के लिए उपकरण, दवा, प्रसव टेबल, बेड व अन्य फर्नीचर के लिए सिविल सर्जन के जिला भंडार से प्राप्त करने, आरकेएस से आवश्यक भार के मुताबिक बिजली कनेक्शन लेने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अंचलाधिकारी समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा गया है कि तय समय तक कार्य पूरा करा दें ताकि 31 जनवरी से प्रसव सेवा शुरू हो जाये.